खरगौन: पावागढ़ से ज्योत लेकर नाचते-गाते पहुंचे भक्त, नवरात्रि पर माता मंदिरों में शतचंडी यज्ञ शुरू
खरगोन में नवरात्रि पर ढोल धमाका के साथ प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हुई। मंडी से प्रतिमाओं को प्राण प्रतिष्ठास्थल तक लाया गया। कुछ मंदिरों में पावागढ़ से पैदल ज्योत लाकर घट स्थापना की गई। नवरात्रि के पहले दिन कालिका मंदिर व आशापुर के आशादेवी मंदिर में शतचंडी यज्ञ हुआ। आहुतियां डाली गई। पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि सुबह 4 बजे से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी