पूरनपुर: नन्हे-मुन्नों संग दिवाली की खुशियां: संदीप खंडेलवाल ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया दीपावली पर्व
पूरनपुर हर साल की तरह इस बार भी पूरनपुर के समाजसेवी गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने दीपावली का पर्व कुछ अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने इस पावन अवसर पर नारायण फिजियोथैरेपी सेंटर पर कई दर्जन जरूरतमंद और नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान खंडेलवाल ने बच्चों को फुलझड़ी, अनार और मिठाई वितरण की।