रावतसर: श्री गौशाला समिति ने वार्ड नंबर 25 में गौपाष्टमी पर्व पर गौ पूजन व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया
गौपाष्टमी पर्व के उपलक्ष पर बुधवार को श्री गौशाला समिति प्रांगण वार्ड नंबर 25 रावतसर में गौ पूजन व हवन कार्यक्रम आयोजित कर गौपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गौ माता का पूजन व 51 सवामणि का महाभोग गौ माता को लगाया गया। इस मौके पर श्री गौशाला समिति अध्यक्ष दिलीप छींपा सहित समिति पदाधिकारी सदस्यों सहित श्रद्धालु व शहर के गणमान्य जन रहे मौजूद।