शेरगढ़: शेरगढ़ क्षेत्र में 32 फीट बालकनी गिरने से पत्थरों के नीचे दबकर व टांके में गिरने से 10 बकरियों की हुई मौत
शेरगढ़ क्षेत्र के सुबालिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेताराम पुत्र जियाराम भील के चार साल पहले बने नए मकान की 32 फीट लंबी पत्थर की बालकनी अचानक भरभराकर गिर गई। गिरते समय बालकनी के साथ ऊपर बनी तीन फीट ऊंची पत्थर की दीवार भी टूटकर नीचे आ गिरी।घटना में नीचे बंधी 42 बकरियों में से 10 बकरियां जिनमें 7 दुधारू व 3 मकरे शामिल है रविवार शाम 4बजे मिली जानकारी।