ममरेजपुर निवासी स्व0 बाबू लाल का पुत्र राममनोहर को 13 दिसम्बर को गांव के ही धर्मराज व उसका छोटा भाई शिवपूजन ने जमीनी विवाद को लेकर मारापीटा था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाये। जहां से उसे कानपुर ले जाया गया। इलाज के दौरार गुरूवार की शाम वृद्ध दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव चले आये और पुलिस को इसकी जानकारी दे दिया।