मांट तहसील क्षेत्र के सुरीर थाना क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने का बेहद घिनोना मामला सामने आया है।एक पिता अपनी ही सगी बेटी से चार वर्षों से लगातार दुष्कर्म करता रहा,किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी देता रहा,आज बेटी हिम्मत जुटा कर थाना सुरीर पहुंचीं और जब पुलिस को पिता की करतूत बनाई तो जिसने सुना वो दंग रह गया।