चंदनकियारी: महल में पुत्र के आत्महत्या के बाद महिला ने भी की आत्महत्या, मोहल्ले में छाया मातम, पहुंची पुलिस
चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी क्षेत्र के महल में पुत्र के सुसाइड के बाद 52 वर्षीय महिला टुंपा देवी ने की खुदखुशी कर ली है।इस घटना को लेकर सोमवार सुबह मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया में जुट गई।समय लगभग साढ़े दस बजे मिली जानकारी में बताया गया कि।