जानकारी बुधवार सुबह 11 बजे मिली भंवरगढ़ में यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के एक डीलर के यहां आए 756 कट्टा यूरिया खाद का वितरण पुलिस की मदद से किया गया। प्रत्येक किसान को दो-दो कट्टे यूरिया खाद दिए गए। किसानों ने बताया कि यह मात्रा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। बड़ी जोत के किसान चिंतित हैं।