झांसी: आईटीआई के पास मलिन बस्ती के बच्चों के संग मानस्विनी संस्था ने खेली होली
Jhansi, Jhansi | Mar 23, 2024 दरअसल शनिवार को मानस्विनी संस्थान ने होली की पूर्व संध्या पर आईटीआई के पास मलिन बस्ती के बच्चों के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली है। इसके अलावा सभी बच्चों को मिठाई के डब्बे, नमकीन, चॉकलेट के अलावा गुब्बारे, रंग और पिचकारी भी बांटी गई है। रंग, गुब्बारे, पिचकारी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं।