मोहखेड़: युवाओं में एडवेंचर एक्टिविटी का क्रेज, कुकड़ीखापा वॉटरफॉल पर एब्सेलिंग और ट्रेल हाइकिंग में उमड़ी भीड़
आज दिन मंगलवार 16 सितंबर 2:00 बजे मोहखेड़ के अंतर्गत कुकड़ीखापा वॉटरफॉल अब सिर्फ एक पर्यटन स्थल ही नहीं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं।पर्यटन और रोजगार, दोनों को मिला नया आयाम - इस पहल से कलेक्टर शीलेन्द्र की पहल में “जब जुनून और रोमांच साथ हो, तो हर चट्टान नई ऊंचाई का अनुभव कराती है।