कुडू: कुडू प्रखंड के बड़की चापि में पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर के साथ जितिया जतरा भव्य रूप से मनाया गया
Kuru, Lohardaga | Sep 15, 2025 कुडू प्रखंड क्षेत्र के बड़की चापि बाजार टांड़ में सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे जितिया जतरा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़की चापि के पाहन एतवा उरांव और मुंनी उरांव ने जितिया डाली पर विधिवत पूजा-पाठ किया।पाहन ने बताया कि यहां वर्षों से जितिया जतरा का आयोजन होता आ रहा है।