बकानी: बरखेड़ा टोल के समीप ऑटो पलटने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को किया गया झालावाड़ रेफर
बरखेड़ा टोल के समीप ऑटो पलटने से पाँच जने घायल गंभीर घायलों को किया झालावाड़ रेफर झालावाड़ ज़िले के वकानी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के समीप 25 अक्टूबर शनिवार दोपहर 12 बजे एक सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार पाँच जने कैलाश चद गुर्जर ,रोड़ू लाल गुर्जर ,मंजू बाई ,उर्मिला बाई घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो बरखेड़ा से सवारियों को लेकर बखानी की ओर