पोरैया पंचायत के पूर्व मुखिया सह झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो 92 वर्ष की आयु में 12 जनवरी की अर्धरात्रि मंझीलाडीह, पोरैया स्थित आवास में निधन हो गया।मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया गया। जानकारी अपराह्न करीब 6.15 बजे मिली।पंचायत के मुखिया राजकुमार महतो,आजसू की डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी आदि पहुंच पीड़ित परिवार से भेंट किया।