बबेरू तहसील क्षेत्र के विनवठ गांव के आगे तराया गांव के रहने वाले जनसंघ से जुड़े एवं भाजपा की पुरोधा स्वर्गीय जब्बर सिंह की यादगार हेतु विनवठ मोड़ के पास तराया जाने वाले रास्ते पर उनके नाम पर स्मृति द्वारा बनाए जाने को लेकर आज शुक्रवार की दोपहर बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल जिला पंचायत सदस्य दीवान सिंह तोमर मंजू देवी के द्वारा भूमि पूजन किया गया है।