गोविंदगढ़: गोविंदगढ़ की सड़कों की सूरत बदलेगी, स्टेट हाईवे 45 व 35 का चौड़ीकरण शुरू, 35 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्टेट हाईवे-45 और स्टेट हाईवे-35 के नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इन सड़कों के चौड़े होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।सड़क निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं