लाडपुरा: रामपुरा थाना इलाके में आर्य समाज रोड पर बर्तन गोदाम में लगी आग, दो दमकलों ने मौके पर पहुँच कर बुझाई आग
Ladpura, Kota | Oct 21, 2025 शहर में दीपावली के मौके पर आगजनी की अनेक घटनाएं मंगलवार को हुई। मंगलवार रात्रि साढ़े 8 बजे करीबन रामपुरा क्षेत्र में आर्य समाज रोड़ पर बर्तन के गोदाम में भीषण आग लगी। पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमो ने दमकलों के साथ मौके पहुँच कर आग पर काबू पाया। रामपुरा थाना अधिकारी संतोष चन्द्रावत ने बताया कि बिजली बंद करवाकर आग पर काबू पाया गया। वही शक्ति नगर व अनंतपुरा पुलि