मंडी: जिला मंडी की सराज घाटी में आग का तांडव, जुफर कोट पंचायत में आधी रात को मकान राख हुआ, पीड़ित का लाखों का नुकसान
Mandi, Mandi | Oct 9, 2025 मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के गाड़ागुसैन की तहत ग्राम पंचायत जुफर कोट के गांव कटगाड़ में बीती देर रात एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। मामले में आधी रात के बाद अचानक से पीड़ित तुलसी राम के मकान में आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया।