अलीगंज: पुरहार गांव में बिजली चैकिंग करने गए जेई के साथ अभद्रता, घटना का वीडियो आया सामने, कोतवाली अलीगंज में की गई लिखित शिकायत
Aliganj, Etah | Sep 17, 2025 विजिलेंस टीम के साथ जेई पुरहार गांव में विद्युत चोरी की चैकिंग करने गए थे।जैसे ही उन्होंने विद्युत चोरी पकड़ी।ग्रामीणों के उनके साथ अभद्रता करदी।उन्हें धक्का दिया गया।उन्हें खींचा गया।वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार की सुबह 7आया है,पूरी घटना विजिलेंस टीम के सामने हुई है।