नावानगर: भखवां में ज़बरदस्ती ज़मीन दखल की कोशिश, फायरिंग में एक की मौत और कई घायल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवां गांव में बुधवार की दोपहर 2 बजे जमीन विवाद को लेकर अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान संजय चौबे के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार कन्हैया चौबे और संजय चौबे के परिवार के बीच करीब 30–40 वर्षों से 6 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।