अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड पर शनिवार को खड़ी टाटा ट्रेलर (JH 02BV 8938) में अचानक आग लग गई। और टेलर धूधू कर जलने लगी ,स्थानीय ग्रामीणों और पानी के टैंकर की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रेलर पचवाड़ा सेंट्रल कोल परियोजना के तहत डीबीएल कोल कंपनी द्वारा एक्सप्रेस ट्राइब ट्रांसपोर्ट में संचालित है ।