कुल्लू: मणिकर्ण भुंतर सड़क मार्ग बार-बार मलबा आने के कारण हो रहा बाधित, स्थानीय लोगों ने पुल लगाने की की मांग
Kullu, Kullu | Sep 16, 2025 कुल्लू जिला की धार्मिक नगरी मणिकर्ण को जोड़ने वाला मार्ग बार बार मलबा आने के चलते बैंड हो रहा है। घाटी में सड़क बंद होने से किसानों बागवानों का करोड़ो रूपये का सेब फंसा हुआ है। मलबा आने से बार बार बाधित हो रहे मार्ग के पास लोगो ने पुल लगाने की मांग की है। ताकि किसानों का सेब यहां से निकल सके। और नुकसान ना उठाना पड़े