बेरो: मांडर-बेड़ो में मशरूम व मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण, ग्रामीण महिलाओं को बैग व मधुमक्खी किट मिली
Bero, Ranchi | Nov 22, 2025 उद्यान निदेशालय द्वारा बिसाहा खटंगा व नेहालू पंचायत में 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण व 30 बैग दिए गए, जबकि ग्रामीणों को मधुमक्खी किट मिली। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि गांव आधारित रोजगार से पलायन रुकेगा और महिलाएं लाखों कमा सकती हैं।