सिलवानी: बम्होरी में बड़ा हादसा: बोलेरो पुल से नीचे गिरी, कोई जनहानि नहीं
बम्होरी के स्टेट हाइवे-पंद्रह पर शनिवार सुबह एक बोलेरो वाहन पुल से नीचे गिर गया।हादसा ग्राम कुण्डाली और कोठरी के बीच हुआ। वाहन नाले में उलटा पड़ा मिला, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो नर्मदापुरम की पाई गई, जिसकी पुष्टि आरटीओ साइट से हुई है। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने वाहन को नाले में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।