हाजीपुर: हाजीपुर जंक्शन पर विदेशी पोस्ता दाना पकड़ा गया
हाजीपुर जंक्शन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत RPF हाजीपुर और कस्टम पटना की संयुक्त टीम द्वारा गाड़ी स- 20503 के VPU से कुल 22 बोरा विदेशी पोस्ता दाना वजन लगभग 1036 किग्रा कीमत लगभग 23,31000 को जप्त किया गया है।