डुमरी: डुमरी विधायक ने टूसू पर्व में प्रकृति से जुड़ाव की अपील की
Dumri, Giridih | Jan 13, 2026 झारखंडी भाषा खातियान संघर्ष समिति नावाडीह-बेरमो इकाई ने 13 जनवरी 2026 को डुमरी विधानसभा क्षेत्र स्थित बिनोद बिहारी महतो मैदान, नावाडीह में टूसू प्रदर्शनी और 14 जनवरी को विदाई जातरा का आयोजन किया। डुमरी विधायक जयराम महतो ने मंगलवात को अपराह्न करीब 5 बजे कहा कि हमने प्रकृति आधारित फसल के टुसू पर्व को भुला दिया है। मौके पर भारी भीड़ उमड़ी।