मांट: राधे राधे के जय घोष के साथ मांट तहसील के मुख्य द्वार से शुरू हुई 24वीं राधा रानी तीन वन परिक्रमा
Mat, Mathura | Nov 8, 2025 बंसीवट के संत वृन्दावन दास जी महाराज के सानिध्य में परिक्रमा की शुरुआत तहसील मुख्य द्वार से शनिवार सुबह नौ बजे शुरू हुई,मांट से चलकर परिक्रमा सीधे राधारानी मानसरोवर के लिए निकली, रास्ते में गांव भीम में परिक्रमा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत करने के साथ बाल भोग वितरित किया, इसके बाद परिक्रमा बेलवन स्थित महा लक्ष्मी मंदिर को प्रस्थान कर गई।