सूरतगढ़: NH-62 पर कंटेनर ट्रक और पिकअप की भिड़ंत का मामला, पिकअप को लेकर चौंकाने वाली जानकारी आई सामने, एक साल में हुए अनेक चालान
सूरतगढ़ में सोमवार देर शाम पिकअप और कंटेनर ट्रक में हुई भिड़ंत की घटना में पिकअप जीप को लेकर चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। शेरगढ़ निवासी पिकअप चालक की उम्र 22 साल है, जिसमें घटना के समय 30 के करीब लोगों को वाहन में बैठा रखा था। वही दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पर भी एक साल में हुए चालानो की लंबी लिस्ट है। पुलिस से यह जानकारी शनिवार दोपहर को मिली।