करीबन 15 दिनों से गायब एक नाबालिक लड़की जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की रहने वाली है उसकी उम्र करीबन 17 वर्ष बताई जा रही है उसे कोई युवक बहला फुसलाकर चंदेरी भगा लाया और पूरानी मीट मार्केट के पास एक किराए के मकान में रहने लगा युवक से परेशान नाबालिक लड़की ने मौका मिलने पर अपने भाई को लोकेशन भेजी जिसे ढूंढने के लिए दोनों भाई चंदेरी आए और मध्य प्रदेश पुलिस..