मसलिया: उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिमला के बच्चे हाईटेंशन तार के डर में करते हैं पढ़ाई
Masalia, Dumka | Sep 27, 2025 शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के बाडा डूमरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिमला परिसर के उपर हाईटेंशन बिजली तार झुका हुआ रहने से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे भय के साये में पठन पठान करने को विवश हैं। प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में कुल 106 छात्र-छात्राएं नामांकित है ,कक्षा प्रथम से अष्टम