हुज़ूर: इंस्टाग्राम से जाल, आबरू लूटी, ₹50 हजार वसूले, वीडियो वायरल की धमकी, पीड़िता पहुंची SP दफ्तर
रायपुर करचुलियान थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया के जरिए पति पत्नी की हंसती खेलती जिंदगी में घुसे एक युवक ने महिला की आबरू को हथियार बनाकर न सिर्फ हजारों रुपए एंठे बल्कि अंतरंग फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। पीड़िता अपने पति और मासूम बच्चे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।