बीकापुर: बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर नंसा बाजार में बसपा की बैठक, प्रधान अमित जायसवाल ने ली सदस्यता
खबर नंसा बाजार की है, जहां रविवार की दोपहर में BSP की बड़े पैमाने पर एक बैठक हुई, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने लखनऊ में BSP के संस्थापक कांशीराम के पुण्यतिथि को लेकर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया, उन्होंने हर सेक्टर हर बूथ से भारी तादाद में चलने की अपील किया, बैठक में प्रधान अमित जायसवाल ने साथियों सहित BSP की सदस्यता लिया है।