बारा: नौढ़िया तरहार गाँव में गरीब महिला की बनी आटा चक्की व बाउंड्री बाल को गिराए परिवार के लोग, बाल-बाल बची महिला
Bara, Allahabad | Nov 10, 2025 लालापुर क्षेत्र नौढ़िया तरहार गाँव के रहने वाली विधवा महिला व बेटे ने अपने ही परिवार के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया हैं।बीते 8 नवम्बर 2025 देर रात को परिवार के लोग आटा चक्की को तोड़ और सामने खड़े ट्रैक्टर की बैटरी लेकर चले गए।पुलिस से शिकायत की कार्रवाई नहीं हुई।आज सोमवार दोपहर समय लगभग 1:30 बजे के आसपास मीडिया के सामने न्याय की गुहार लगाई है