पांवटा SDM कार्यालय में शहर की समस्याओं को लेकर हुई बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
Majra, Sirmaur | Nov 8, 2024 पांवटा एसडीएम कार्यालय में आज बैठक का आयोजन किया गया बैठक SDM गुंजित सिंह चीमा की अध्यक्षता में हुई और शहर में हो रही समस्याओं को लेकर चर्चाएं की गई की, नगर परिषद की चौक नालियां को खोलने को लेकर बातचीत की गई, सफाई को लेकर चर्चाएं की गई।