कोईलवर प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम एवं हरिकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा की विधिवत स्थापना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। आयोजन रौशन पांडेय के नेतृत्व में संपन्न कराया गया। अखंड अष्टयाम का समापन शनिवार की शाम कारी 5:00 बजे विद्वत हवन पूजन के साथ हुआ।