पन्ना जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गए एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला ग्राम इटवा पुरैना का है। भादे निवासी संदीप कुशवाहा कल शाम अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुँचा था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि जहरीले पदार्थ के सेवन से उसकी तबीयत बिगड़ गई है और मौत हो गई।