सज्जनगढ़: भीलकुआ में मनाया दीपोत्सव, घरों और टेंटों में जगमगाए दीपक, संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है दीपोत्सव
सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में दीपोत्सव की धूम मची हुई है। देर रात तक क्षेत्र में दीपदान कर दीपोत्सव मनाया। गरीब बस्ती इलाके में भी हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ दीपावली पर्व मनाया गया। देर रात तक पूजा अर्चना का दौर जारी रहा।