नौगढ़ सेमरसाधोपुर, बांघी, लौवारी, में अग्रवाल सेवा चैरिटेबल के द्वारा आज रविवार शाम 04 बजे वन वासियों मे चकिया विधायक के माध्यम से 1200 कंबल बांटे गये। इस अवसर पर कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। वही वनवासी द्वारा चकिया विधायक से अपनी समस्याओं को लेकर विधायक कैलाश खरवार को अवगत कराया गया। जिसके बाद विधायक द्वारा उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।