गुना नगर: गुना: कायाकल्प कार्यक्रम में बनी सड़कों की गुणवत्ता जांचने पहुंची विशेषज्ञों की टीम, मोबाइल लैब से हुई टेस्टिंग
गुना में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बनाई गई सड़कों की विशेषज्ञों की टीम ने जांच की। 14 सितंबर को जम्मू कश्मीर पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर बीएस बघेल ने बताया, एक सप्ताह तक अलग-अलग हिस्सों में सैंपल लेकर जांच होगी। टीम में भोपाल ग्वालियर के वरिष्ठ इंजीनियर भी शामिल है। अंबेडकर चौक से मुख्य डाकघर तक रविवार कटिंग कर मोटी गहराई मजबूती की जांच की गई।