गोरमी: चपरा गांव में कुएं में गिरी नीलगाय, ग्रामीणों ने एक घंटे में रेस्क्यू कर बाहर निकाला
Gormi, Bhind | Jul 26, 2025 चपरा गांव में कुँए में गिरी नील गाय गांव के लोगों ने एक घण्टे रेस्क्यू कर बाहर निकाला नील गाय को गोरमी तहसील क्षेत्र के चपरा गांव में शनिवार की दोपहर 2 बजे के लगभग एक नील गाय कुँए में गिर गई जब गांव के लोगों को पता चला तो सभी ने एक घण्टे रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला लिया और उसका उपचार कर उसे छोड़ दिया