मऊगंज: लौर थाना क्षेत्र: पिपरा गांव के निवासी से हज-उमरा के नाम पर ₹80 हजार की ठगी, एजेंट पासपोर्ट लेकर फरार, पीड़ित ने थाने में शिकायत की
Mauganj, Rewa | Dec 20, 2025 मऊगंज जिले लौर थाना क्षेत्र के पिपरा गाव निवासी से हज-उमरा पर भेजने के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्जी एजेंट ने 80 हजार रुपये पासपोर्ट और पैन कार्ड लेकर पीड़ित परिवार को ठग लिया। पीड़ित बदरुज्जमा अंसारी निवासी ग्राम पिपरा थाना लौर ने बताया कि मऊगंज निवासी वसीम खान ने खुद को हज-उमरा एजेंट बताकर विश्वास जीता और उमरा यात्रा के नामपर धोखाधड़ी की।