मैनपाट: डांगबूड़ा और कोटछाल की दुकानों में प्रशासन ने मारा छापा, 188 बोरी धान किया ज़ब्त, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार आज दिन शुक्रवार समय 3 बजे मैनपाट विकास खंड के डांगबूड़ा वा कोटछाल के दुकानों में प्रशासन ने मारी छापा जहा टोटल 188 बोरी धान की गई जप्त वही प्रशासन की बड़ी कार्यवाही सामने आया है बता दे की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार राजापुर संजय सारथी, खाद्य निरीक्षक नवीन सिंह, पटवारी एवं चौकीदार की संयुक्त टीम मौजूद रही। टीम द्वारा धान के भंडारण संबं