मंडी: पड्डल में इंडोर स्टेडियम का विरोध सफल रहा- राजेश कपूर, अध्यक्ष पन्ना लाल ट्रस्ट
Mandi, Mandi | Nov 21, 2025 पन्नालाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कपूर ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे कहा कि वह पड्डल मैदान में वह इंडोर स्टेडियम बनाने का विरोध कर रहे थे और विधायक ने खुद यहां पर स्टेडियम नहीं बनाने की बात की है।जिसको लेकर उन्होंने कहा कि यह मंडी वासियों की जीत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक अब यह बताए कि वह स्टेडियम कहां बनना चाहते हैं जनता जानना चाहती है।