निवास।सोमवार को निवास से मनेरी मार्ग के बीच मनेरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहानी के पास एक निवास की ओर से मनेरी की और जा रही चार पहिया कार पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खेत पलट गई हैं उक्त कार पर चालक सहित लगभग छः लोग सवार थे उक्त घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई हैं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशाशन को दे दी गई है