उन्नाव जनपद पहुंचे लखनऊ कमिश्नर विजय विश्वास पंत उन्होंने एसआईआर को लेकर जीजीआईसी के बूथ का निरीक्षण किया है और इसी के साथ राजनीतिक दलों के साथ उन्नाव कलेक्ट्रेट के पन्नालाल हाल में एसआईआर को लेकर बैठक की है और साथ ही उन्नाव डीएम गौरांग राठी एडीएम सुशील कुमार गोंड और SSP जयप्रकाश सिंह भी मौजूद रहे है