निचलौल: जमुई कला में घर में निकला विशाल धामिन सांप, राम बच्चन रेस्क्यू टीम ने किया सफल रेस्क्यू
ग्राम सभा जमुई कला में अश्वनी कुमार पांडे के घर में एक बड़ा धामिन सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में संदीप, सत्यम पटवा, राजेश पटवा, बबलू पटवा, कुलदीप मौर्य और संदेश पटवा शामिल रहे। ग्रामीणों ने टीम की तत्परता की सराहना की।