पाकुड़: पाकुड़ टाउन पुलिस ने दो फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल #crime
Pakaur, Pakur | Sep 25, 2025 पाकुड़ नगर थाना पुलिस दो फरार वारंटी राजू शेख और कुर्रवान शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों को चापांडांगा क्षेत्र से दबोचा गया। गुरूवार 3 बजे जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित लंबित कांडों में फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया,और कार्रवाई कर पाकुड़ जेल भेज दिया ।