बिक्रमगंज: बिक्रमगंज में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई में हीरोइन और गांजा सहित ₹1.35 लाख जब्त
बिक्रमगंज पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए हेरोइन और गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 51 ग्राम हेरोइन, 40 ग्राम गांजा और 1 लाख 35 हजार 500 रुपये नकद जब्त किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज संकेत कुमार ने गुरुवार 3:30 बजे एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया जानकारी।