मऊगंज: मऊगंज से लापता चौथी कक्षा की छात्रा रीवा रेलवे स्टेशन पर मिली, जीआरपी ने मां को फोन किया
Mauganj, Rewa | Sep 16, 2025 मऊगंज नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घर से स्कूल जाते समय रहस्यमय ढंग से लापता हुई कक्षा चौथी की छात्रा रीवा जीआरपी थाना पहुंची।जीआरपी पुलिस ने परिजनों को फोन पर जानकारी दी और फिर बुलाकर सुपुर्द कर दिया। छात्रा जब परिजनों से मिली तो उसने जो अपहरण की कहानी बताई उसको सुनकर हड़कंप मच गया।छात्रा को लेकर परिजन मऊगंज पुलिस थाना पहुंचे।