बरही: ग्राम जगुआ में जंगली हाथी ने किसानों की धान की फसलें कीं तबाह, लोगों में दहशत, वन विभाग बेपरवाह
Barhi, Katni | Sep 28, 2025 बड़ी तहसील क्षेत्र के जगुआ में करीब 10 दिन से हाथी की दस्तक से किसानों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां दर्जनों किसानों की धान की फसलों को जंगली हाथी ने तबाह कर दिया वहीं बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर जोन एरिया पर पनपथा रेंज के वन विभाग के द्वारा लापरवाही की जा रही है जंगली हाथी को जंगल खदेड़ने को लेकर कोई ठोस खदम नही उठाया जा रहा है।