डिंडौरी: कोहानी देवरी गांव में मड़ई मेले का आयोजन किया गया, ग्रामीणों ने उठाया आनंद
डिंडौरी जिले के कोहानी देवरी गांव मे दो दिवसीय मडई मेला का आयोजन किया गया जिसका समापन आज रविवार शाम 6:00 बजे किया गया । दरअसल मड़ई मेला के दौरान ग्रामिणों ने गर्म कपडे बच्चों ने खिलौने कि जमकर खरीदारी करते मड़ई मेला आंनद उठाया मड़ई मेला के दौरान ग्रामीणजनों की भारी भीड़ रही ।